Monday, 7 August 2017

Pyar Ka Nata Raksha bandhan

meri kalam


ये बंधन है प्यार का 
राखी की कलाई से फर्क नहीं पड़ता
बात जब हो रक्षा की
बहना या भाई से फर्क नहीं पड़ता |
वक़्त आने पर बहन 
तुमारी भाई बन जाये
फर्क नहीं पड़ता 
वक़्त बिताने पर भाई तुमारी बहन बन जाये 
फर्क नहीं पड़ता |
रक्षा तो नाता है प्रेम का
बहन बांधें बहना को, बहन बांधें भईया को
भईया बांधें बहना को
फर्क सिर्फ रक्षा से पड़ता |


Meri Kalam - Jyosha


No comments:

Post a Comment