Monday, 3 July 2017

Waqt kabhi Nahi Teharta Hai

वक्त कभी नहीं ठहरता है


Vidisha Srivastava

छोर दे सब वक्त पर
वक्त ही तुझे अच्छे वक्त से मुलाकात करायेगा !
जितना रोता है तू 
ये फिर मुस्कुराना सिखायेगा !
रात के बाद सूरज निकलता है
बुरे वक्त मे ही अच्छे इंसान का पता चलता है
जो सदियों से चलता आ रहा है
धैर्य रख वो एक दिन मे थोड़ी बदलता है
वरना यूही लोग नहीं कहते है 
कि वक्त सबका बदलता है

Meri Kalam - Jyosha

No comments:

Post a Comment